search
Q: Consider the below statements with respect to Sewer appurtenances used in the sewerage system and identify the correct answer./सीवरेज प्रणाली में प्रयुक्त सीवर उपकरण के सम्बन्ध में नीचे दिए गए कथनों पर विचार करें और सही उत्तर की पहचान करें। Statement A : Lamphole may be located when there is a change in the direction or gradient of the sewer in between two closely spaced manholes. कथन A : लैम्पहोल तब स्थापित हो सकता है जब दो निकटवर्ती मैनहोल के बीच सीवर की दिशा अथवा ढाल में परिवर्तन होता है। Statement B : Flushing tanks shall be constructed when there is a steeper downward gradient along the alignment of the sewer line. कथन B : फ्लशिंग टैंक का निर्माण तब किया जाएगा जब सीवर लाइन के संरेखण के साथ एक तीक्ष्ण नीचे की ओर ढाल हो।
  • A. Both statements are incorrect दोनों कथन असत्य हैं।
  • B. Statement A is correct and B is incorrect कथन A सत्य है और B असत्य है।
  • C. Statement B is correct and A is incorrect कथन B सत्य है और A असत्य है।
  • D. Both statements are correct/दोनों कथन सत्य है।
Correct Answer: Option B - लैम्प होल (Lamp Hole) :-संकरी तथा लम्बी गलियों में जहाँ पर जगह के अभाव में सामान्य माप का प्रवेश छिद्र नहीं बनाया जा सकता है, लैम्प होल बनाया जाता है। ■ जब गली में मोड़ पड़ते हो अर्थात दिशा परिवर्तन तथा ढाल में परिवर्तन पर भी लैम्प होल प्रदान किया जाता है। फ्लशिंग टैंक (Flushing Tank) :-सीवरों में रूके कचरे को बहाने तथा सफाई के लिए फ्लशिंग टैंक लगाए जाते है। ■ ऐसे पार्श्व सीवरों के लिये, जिनके प्रवाह में बहुत अधिक परिवर्तन होता रहता है, फ्लैशिंग कि आवश्यकता पड़ती है।
B. लैम्प होल (Lamp Hole) :-संकरी तथा लम्बी गलियों में जहाँ पर जगह के अभाव में सामान्य माप का प्रवेश छिद्र नहीं बनाया जा सकता है, लैम्प होल बनाया जाता है। ■ जब गली में मोड़ पड़ते हो अर्थात दिशा परिवर्तन तथा ढाल में परिवर्तन पर भी लैम्प होल प्रदान किया जाता है। फ्लशिंग टैंक (Flushing Tank) :-सीवरों में रूके कचरे को बहाने तथा सफाई के लिए फ्लशिंग टैंक लगाए जाते है। ■ ऐसे पार्श्व सीवरों के लिये, जिनके प्रवाह में बहुत अधिक परिवर्तन होता रहता है, फ्लैशिंग कि आवश्यकता पड़ती है।

Explanations:

लैम्प होल (Lamp Hole) :-संकरी तथा लम्बी गलियों में जहाँ पर जगह के अभाव में सामान्य माप का प्रवेश छिद्र नहीं बनाया जा सकता है, लैम्प होल बनाया जाता है। ■ जब गली में मोड़ पड़ते हो अर्थात दिशा परिवर्तन तथा ढाल में परिवर्तन पर भी लैम्प होल प्रदान किया जाता है। फ्लशिंग टैंक (Flushing Tank) :-सीवरों में रूके कचरे को बहाने तथा सफाई के लिए फ्लशिंग टैंक लगाए जाते है। ■ ऐसे पार्श्व सीवरों के लिये, जिनके प्रवाह में बहुत अधिक परिवर्तन होता रहता है, फ्लैशिंग कि आवश्यकता पड़ती है।