search
Q: Concrete gains strength due to____: कंक्रीट ____ के कारण शक्ति प्राप्त करता है–
  • A. Chemical action of cement with coarse aggregate मोटा मिलावा वाले सीमेंट की रासायनिक अभिक्रिया
  • B. Hydration of cement/सीमेंट के जलयोजन
  • C. Evaporation of water/जल के वाष्पीकरण
  • D. All options are correct/सभी विकल्प सही हैं।
Correct Answer: Option B - जब सीमेंट में पानी मिलाया जाता है तो वह लुग्दी बनती है। वह कुछ देर में फूलकर मकड़ी के जाले की भाँति मिलावे के कणों को ढांप लेती है और कठोर होकर कंक्रीट को सामर्थ्य प्रदान करता है। सीमेंट के जलयोजन के समय ऊष्मा निकलता है। सीमेंट के पूरी तरह जलयोजन के लिए आवश्यक (W/C) का अनुपात 0.35 से अधिक लेकिन 0.45 से कम होना चाहिए। इससे कम या अधिक मिलाने पर इसकी सामर्थ्य घट जाती है। कंक्रीट की सामर्थ्य जलयोजन (Hydration) क्रिया पर निर्भर करती है।
B. जब सीमेंट में पानी मिलाया जाता है तो वह लुग्दी बनती है। वह कुछ देर में फूलकर मकड़ी के जाले की भाँति मिलावे के कणों को ढांप लेती है और कठोर होकर कंक्रीट को सामर्थ्य प्रदान करता है। सीमेंट के जलयोजन के समय ऊष्मा निकलता है। सीमेंट के पूरी तरह जलयोजन के लिए आवश्यक (W/C) का अनुपात 0.35 से अधिक लेकिन 0.45 से कम होना चाहिए। इससे कम या अधिक मिलाने पर इसकी सामर्थ्य घट जाती है। कंक्रीट की सामर्थ्य जलयोजन (Hydration) क्रिया पर निर्भर करती है।

Explanations:

जब सीमेंट में पानी मिलाया जाता है तो वह लुग्दी बनती है। वह कुछ देर में फूलकर मकड़ी के जाले की भाँति मिलावे के कणों को ढांप लेती है और कठोर होकर कंक्रीट को सामर्थ्य प्रदान करता है। सीमेंट के जलयोजन के समय ऊष्मा निकलता है। सीमेंट के पूरी तरह जलयोजन के लिए आवश्यक (W/C) का अनुपात 0.35 से अधिक लेकिन 0.45 से कम होना चाहिए। इससे कम या अधिक मिलाने पर इसकी सामर्थ्य घट जाती है। कंक्रीट की सामर्थ्य जलयोजन (Hydration) क्रिया पर निर्भर करती है।