Explanations:
चित्र में `दृष्टिगत भार' संयोजन के संतुलन नामक तत्व से जुड़ा रहता है। संतुलन एक ऐसा सिद्धान्त है, जिसके माध्यम से चित्र के विरोधी तत्वों को व्यवस्थित किया जाता है। संतुलन के अंतर्गत चित्र में रेखा, रूप, रंग सभी को इस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है कि कोई भी तत्व अनावश्यक भारयुक्त न प्रतीत हो, यदि ऐसा हुआ तो चित्र असंतुलित हो जाएगा।