Explanations:
HSRP (उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट नंबर) प्लेट की कीमत चार पहिया वाहन के लिए रु 1100 से शुरु होता है। इसके अलावा वाहन मालिकों को कलर-कोडेड स्टिकर प्राप्त करने के लिए रु 100 का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है। जबकि दो पहिया वाहनों के लिए रु 400 से शुरु होता है।