Explanations:
चिकनकारी'' लखनऊ की एक पारंपरिक कढ़ाई शैली है। चिकनकारी शब्द फारसी भाषा के शब्द ‘चिक’ से लिया गया है, जिसका मतलब है संगमरमर या लकड़ी पर किया जाने वाला काम। यह महीन मलमल के कपड़े पर सुई और महीन सूती धागे से की जाने वाली नाजुक और जटिल कढ़ाई है। ऐसा माना जाता है कि चिकनकारी की शुरूआत 17 वीं शताब्दी में मुगलों ने की थी।