search
Q: बोतल का दूध पीने वाले बच्चे की तुलना में माँ का दूध पीने वाले बच्चे में निम्नलिखित में से कौन-से विशिष्ट लक्षण होते हैं? (a) वह दीर्घकाय नहीं होगा (b) उसमें रोगों की प्रतिरोधक क्षमता अधिक होगी (c) उसे विटामिन और प्रोटीन अधिक मिलते हैं (d) उसकी लम्बाई में असामान्य वृद्धि होगी कूट:
  • A. 1, 2 और 3
  • B. 1, 2 और 4
  • C. 1, 3 और 4
  • D. 2, 3 और 4
Correct Answer: Option A - माँ का दूध अपने आप में सम्पूर्ण आहार माना जाता है इसमें एक विशेष प्रकार का प्रोटीन पाया जाता है। स्तन दूध में इम्युनोग्लोबुलिन A ( Ig A) एंटीबाडी मुख्य रूप से उपस्थित होती है। जो प्रतिरक्षा के लिए आवश्यक है। स्तन दूध (माँ के दूध) मे प्रचुर मात्रा में प्रोटीन लेंक्टलुबुमिन (Lactalbumin) लेक्टोफेरिन लाइसोजाइम, तथा सीरम एल्ब्यूमिन प्रोटीन, पाये जाते है। जो शिशु के लिए महत्वपूर्ण होता है, जबकि बोतल का दूध इस तत्व से रहित होता है और जो बच्चा बोतल के दूध का उपयोग करता है उसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता और विटामिन तथा प्रोटीन की कमी पायी जाती है जिससे उसका पूर्ण शारीरिक तथा मानसिक विकास नहीं हो पाता।
A. माँ का दूध अपने आप में सम्पूर्ण आहार माना जाता है इसमें एक विशेष प्रकार का प्रोटीन पाया जाता है। स्तन दूध में इम्युनोग्लोबुलिन A ( Ig A) एंटीबाडी मुख्य रूप से उपस्थित होती है। जो प्रतिरक्षा के लिए आवश्यक है। स्तन दूध (माँ के दूध) मे प्रचुर मात्रा में प्रोटीन लेंक्टलुबुमिन (Lactalbumin) लेक्टोफेरिन लाइसोजाइम, तथा सीरम एल्ब्यूमिन प्रोटीन, पाये जाते है। जो शिशु के लिए महत्वपूर्ण होता है, जबकि बोतल का दूध इस तत्व से रहित होता है और जो बच्चा बोतल के दूध का उपयोग करता है उसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता और विटामिन तथा प्रोटीन की कमी पायी जाती है जिससे उसका पूर्ण शारीरिक तथा मानसिक विकास नहीं हो पाता।

Explanations:

माँ का दूध अपने आप में सम्पूर्ण आहार माना जाता है इसमें एक विशेष प्रकार का प्रोटीन पाया जाता है। स्तन दूध में इम्युनोग्लोबुलिन A ( Ig A) एंटीबाडी मुख्य रूप से उपस्थित होती है। जो प्रतिरक्षा के लिए आवश्यक है। स्तन दूध (माँ के दूध) मे प्रचुर मात्रा में प्रोटीन लेंक्टलुबुमिन (Lactalbumin) लेक्टोफेरिन लाइसोजाइम, तथा सीरम एल्ब्यूमिन प्रोटीन, पाये जाते है। जो शिशु के लिए महत्वपूर्ण होता है, जबकि बोतल का दूध इस तत्व से रहित होता है और जो बच्चा बोतल के दूध का उपयोग करता है उसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता और विटामिन तथा प्रोटीन की कमी पायी जाती है जिससे उसका पूर्ण शारीरिक तथा मानसिक विकास नहीं हो पाता।