Explanations:
BIS सिस्टम में 0 से 500 मिमी० साइजों की लिमिट व फिटस दर्शायी गयी है। हमारे देश में ब्यूरो आफ इण्डियन स्टैण्डर्ड (BIS) द्वारा निर्धारित नियमों पर कार्य किया जाता है। इसके अन्तर्गत आपस में फिट होने वाले पार्टस में आन्तरिक साइज वाला भाग होल कहलाता है तथा बाहरी साइज वाला भाग शाफ्ट कहलाता है।