Explanations:
भाषा में आकलन का अर्थ है– भाषा प्रयोग की क्षमता का आकलन। प्राथमिक स्तर पर भाषा सीखने-सिखाने के संबंध में यह एक जरूरी बात है कि बच्चे विभिन्न संदर्भों के अनुसार भाषा का सही प्रयोग कर सकें। वे सहज, कल्पनाशील, प्रभावशाली और व्यवस्थित ढंग से प्रयोग कर सकें। वे भाषा को प्रभावी बनाने के लिए सही शब्दों का प्रयोग कर सकें। यह भी जरूरी है कि पढ़ना, सुनना, लिखना, बोलना - इन चारों प्रक्रियाओं में बच्चे अपने पूर्वज्ञान की सहायता से अर्थ की रचना कर पायें और कही गयी बात के निहितार्थ को भी समझ पायें। अत: उपर्युक्त विवेचन से स्पष्ट होता है कि भाषा में आकलन करते समय इन सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखना चाहिए।