Explanations:
भाषा अर्जन केवल तभी घटित होता है जब बच्चों को भाषा का परिवेश दिया जाए, भाषा अर्जन में परिवेश का महत्व बहुत अधिक है। परिवेश से तात्पर्य है वह वातावरण जिसमें बच्चा रहता है और जो उसके भाषा अर्जन को प्रभावित करता है। परिवेश में निम्नलिखित तत्व शामिल है- (1) परिवार (2) समाज (3) शिक्षा (4) मीडिया अत: विकल्प (a) सही है।