Explanations:
‘केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान’, भरतपुर, राजस्थान में स्थित है। इस उद्यान को पहले भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान के नाम से जाना जाता था। वर्ष 1982 में भरतपुर पक्षी अभयारण्य को राष्ट्रीय पार्क घोषित कर दिया गया और इसका नाम बदलकर ‘केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान’ रखा गया। वर्ष 1985 में यूनेस्को ने इस उद्यान को ‘विश्व विरासत स्थल’ के रूप में मान्यता प्रदान की। इसे 1981 में रामसर साइट के रूप में अधिसूचित किया गया था।