Explanations:
भाारत ने 1992 में आर्थिक सुधारों के तहत अंतरिम अवधि के लिए दोहरी विनिमय दर प्रणाली को अपनाया। यह नीति विदेशी मुद्रा विनिमय को उदार बनाने और विदेशी पूंजी प्रवाह को बढ़ाने के उद्देश्य से लागू की गई थी। इस प्रणाली के तहत भारत में दो प्रकार की विनिमय दरें लागू की गई– आधिकारिक विनिमय दर तथा बाजार आधारित विनिमय दर।