search
Q: भारत में गरीबी को परिभाषित किया गया है–
  • A. जीवन–स्तर के आधार पर
  • B. कैलोरी अंतर्ग्रहण के आधार पर
  • C. परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर
  • D. परिवार की आय के आधार पर
  • E. उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: Option B - वर्ष 1979 में डॉ. वाई.के. अलघ की अध्यक्षता में ‘न्यूनतम आवश्यकता और प्रभावी उपभोग माँग’ पर एक टास्क फोर्स का गठन किया गया। जिसने भारतीय चिकित्सा शोध परिषद के ‘न्यूनतम पोषाहार आवश्यकता’ रिपोर्ट को ध्यान में रखकर न्यूनतम कैलोरी आवश्यकता को गरीबी रेखा निर्धारण का आधार बनाया। इसके अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र के लिए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 2435 कैलोरी (2400 कैलोरी) एवं शहरी क्षेत्र के लिए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 2095 कैलोरी (2100 कैलोरी) आवश्यक है। जिनका व्यय कैलोरी आवश्यकता की पूर्ति से कम होगा वे गरीबी रेखा के नीचे होंगे। वर्तमान में, भारत में गरीबी रेखा का निर्धारण मासिक उपभोग व्यय के आधार पर किया जाता है।
B. वर्ष 1979 में डॉ. वाई.के. अलघ की अध्यक्षता में ‘न्यूनतम आवश्यकता और प्रभावी उपभोग माँग’ पर एक टास्क फोर्स का गठन किया गया। जिसने भारतीय चिकित्सा शोध परिषद के ‘न्यूनतम पोषाहार आवश्यकता’ रिपोर्ट को ध्यान में रखकर न्यूनतम कैलोरी आवश्यकता को गरीबी रेखा निर्धारण का आधार बनाया। इसके अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र के लिए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 2435 कैलोरी (2400 कैलोरी) एवं शहरी क्षेत्र के लिए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 2095 कैलोरी (2100 कैलोरी) आवश्यक है। जिनका व्यय कैलोरी आवश्यकता की पूर्ति से कम होगा वे गरीबी रेखा के नीचे होंगे। वर्तमान में, भारत में गरीबी रेखा का निर्धारण मासिक उपभोग व्यय के आधार पर किया जाता है।

Explanations:

वर्ष 1979 में डॉ. वाई.के. अलघ की अध्यक्षता में ‘न्यूनतम आवश्यकता और प्रभावी उपभोग माँग’ पर एक टास्क फोर्स का गठन किया गया। जिसने भारतीय चिकित्सा शोध परिषद के ‘न्यूनतम पोषाहार आवश्यकता’ रिपोर्ट को ध्यान में रखकर न्यूनतम कैलोरी आवश्यकता को गरीबी रेखा निर्धारण का आधार बनाया। इसके अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र के लिए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 2435 कैलोरी (2400 कैलोरी) एवं शहरी क्षेत्र के लिए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 2095 कैलोरी (2100 कैलोरी) आवश्यक है। जिनका व्यय कैलोरी आवश्यकता की पूर्ति से कम होगा वे गरीबी रेखा के नीचे होंगे। वर्तमान में, भारत में गरीबी रेखा का निर्धारण मासिक उपभोग व्यय के आधार पर किया जाता है।