Explanations:
पंचायतों से संबंधित 73वाँ संविधान संशोधन तथा नगरपालिकाओं से संबंधित 74वाँ संविधान संशोधन वर्ष 1992 में किया गया। उस समय भारत के प्रधानमंत्री श्री पी०वी० नरसिम्हा राव थे। इस संविधान संशोधन द्वारा संविधान में भाग-9 को पुन: स्थापित कर 16 नये अनुच्छेद और 11 वीं अनुसूची जोड़ी गई।