search
Q: भारत का सबसे लंबा केबल-स्टे ब्रिज कौन-सा है?
  • A. अटल सेतु
  • B. सुदर्शन सेतु
  • C. हावड़ा ब्रिज
  • D. पंबन ब्रिज
Correct Answer: Option B - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में अरब सागर के ऊपर भारत के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल 'सुदर्शन ब्रिज' (Sudarshan Setu) का उद्घाटन किया. यह ब्रिज 2.32 किमी लंबा है जो ओखा और बेट द्वारका को जोड़ता है. यह भारत का सबसे लंबा केबल-स्टे ब्रिज है. इसके निर्माण में 980 करोड़ रुपये खर्च किये गए है. इस ब्रिज के फुटपाथ के ऊपरी हिस्से पर सौर पैनल हैं जो एक मेगावाट बिजली पैदा करने में मदद करेंगे. पुल में चार लेन और प्रत्येक तरफ 2.50 मीटर चौड़े फुटपाथ का भी निर्माण किया गया है.
B. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में अरब सागर के ऊपर भारत के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल 'सुदर्शन ब्रिज' (Sudarshan Setu) का उद्घाटन किया. यह ब्रिज 2.32 किमी लंबा है जो ओखा और बेट द्वारका को जोड़ता है. यह भारत का सबसे लंबा केबल-स्टे ब्रिज है. इसके निर्माण में 980 करोड़ रुपये खर्च किये गए है. इस ब्रिज के फुटपाथ के ऊपरी हिस्से पर सौर पैनल हैं जो एक मेगावाट बिजली पैदा करने में मदद करेंगे. पुल में चार लेन और प्रत्येक तरफ 2.50 मीटर चौड़े फुटपाथ का भी निर्माण किया गया है.

Explanations:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में अरब सागर के ऊपर भारत के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल 'सुदर्शन ब्रिज' (Sudarshan Setu) का उद्घाटन किया. यह ब्रिज 2.32 किमी लंबा है जो ओखा और बेट द्वारका को जोड़ता है. यह भारत का सबसे लंबा केबल-स्टे ब्रिज है. इसके निर्माण में 980 करोड़ रुपये खर्च किये गए है. इस ब्रिज के फुटपाथ के ऊपरी हिस्से पर सौर पैनल हैं जो एक मेगावाट बिजली पैदा करने में मदद करेंगे. पुल में चार लेन और प्रत्येक तरफ 2.50 मीटर चौड़े फुटपाथ का भी निर्माण किया गया है.