Explanations:
भारत की जनगणना-2011 के अंतिम ऑकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में लिंगानुपात 912 है। उ.प्र. का ग्रामीण लिंगानुपात 918 एवं शहरी लिंगानुपात 894 है, जबकि संपूर्ण भारत का लिंगानुपात 943 है। उत्तर प्रदेश में 2001 में लिंगानुपात 898 से बढ़कर 2011 में 912 हो गयी।