Explanations:
बिहार राज्य जाति सर्वेक्षण-2023 के अनुसार राज्य में पिछड़ी जातियाँ (अन्य पिछड़ा वर्ग + अतिपिछड़ा वर्ग) की जनसंख्या कुल जन संख्या का 63.14% तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जातियाँ 21.33% है जबकि उच्च जातियाँ 15.52% है। अत: तीनों कथन सत्य है। अत: विकल्प (d) सही उत्तर होगा।