Explanations:
मरास्मस (Marasmus) भोजन में प्रोटीन और कैलोरी की गंभीर कमी के कारण होता है। यह रोग अधिकांशत: निर्धन वर्ग के बच्चों में होता है। जिसके आहार में न केवल प्रोटीन की ही कमी होती है। अपितु ऊर्जा का भी अभाव रहता है यह रोग उस परिस्थिति में भी हो जाता है, जब माँ जल्दी-जल्दी गर्भधारण करती है और दो बच्चों में 3 साल का अन्तराल नही रखा जाता है। जल्दी गर्भधारण की दशा में माँ शिशु का स्तनपान करना छुड़ा देती है परन्तु उसके पोषण के लिए पर्याप्त मात्रा में दूध अनाज, दाल, फल, सब्जी आदि नहीं खिला पाती है। ऐसी परिस्थिति में बालक को प्रोटीन ऊर्जा कुपोषण रोग हो जाता है।