Correct Answer:
Option D - जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म वैशाली के निकट कुण्डग्राम (बिहार) के ज्ञातृक कुल के प्रधान सिद्धार्थ के यहां 540/599 ईसा पूर्व में हुआ था। इनकी माता का नाम त्रिशला तथा पत्नी का नाम यशोदा था। 30 वर्ष की अवस्था में गृहत्याग के बाद 12 वर्ष की कठोर तपस्या के बाद महावीर को जृम्भिकग्राम के समीप ऋजुपालिका नदी के किनारे एक साल के वृक्ष के नीचे ‘कैवल्य’ (सर्वोच्च ज्ञान) प्राप्त हुआ इनकी मृत्यु पावापुरी में 468/527 ई.पू. में हुई। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव थे।
D. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म वैशाली के निकट कुण्डग्राम (बिहार) के ज्ञातृक कुल के प्रधान सिद्धार्थ के यहां 540/599 ईसा पूर्व में हुआ था। इनकी माता का नाम त्रिशला तथा पत्नी का नाम यशोदा था। 30 वर्ष की अवस्था में गृहत्याग के बाद 12 वर्ष की कठोर तपस्या के बाद महावीर को जृम्भिकग्राम के समीप ऋजुपालिका नदी के किनारे एक साल के वृक्ष के नीचे ‘कैवल्य’ (सर्वोच्च ज्ञान) प्राप्त हुआ इनकी मृत्यु पावापुरी में 468/527 ई.पू. में हुई। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव थे।