Explanations:
भागलपुर क्षेत्र कॉटन एवं सिल्क उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। भागलपुर की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि और छोटे व्यवसायों पर निर्भर होती है। भागलपुर जिला रेशम उद्योग से जुड़ा हुआ है और पूरे भारत में अपने तसर (टसर) रेशम और भागलपुरी साड़ी के लिए प्रसिद्ध हैं। रेशम के कीड़े द्वारा प्रसिद्ध तसर रेशम का उत्पादन होता है जिससे तसर साड़ी का निर्माण होता है। सिल्क इंस्टीटयूट और कृषि विश्वविद्यालय शहर में स्थित है।