Explanations:
985 ई. में राजराज के राज्यारोहण के साथ चोल इतिहास की महानता का युग प्रारंभ हुआ। राजराज प्रथम ने 1000 ई. में भूराजस्व के निर्धारण के लिए भूमि सर्वेक्षण कराया और अपने सम्पूर्ण राज्य में स्थानीय स्वशासन को प्रोत्साहन दिया ग्राम सभाओं और स्वशासित निगमों द्वारा सार्वजनिक धन के दुरूपयोग को रोकने के लिए जांच कराया। तत्कालिक अभिलेखों से ज्ञात होता है कि राजराज प्रथम एवं कुलोत्तुंग के पैर की माप ही भूमि की पैमाइश का मापन होता था।