Explanations:
• बाघ गुफा मध्य प्रदेश में स्थित है। • बाघ गुफाएँ विन्ध्याचल पर्वत श्रेणी के निकट ही नर्मदा की सहायक नदी बाग्मती (बाघिनी) नदी के पास स्थित है। • स्थानीय लोग बाघ गुफाओं को पंच-पाण्डु (पाँच पांडव) की गुफाओं के नाम से भी पुकारते हैं। • बाघ गुफा की खोज 1818 ई. में लेफ्टिनेन्ट डेंजरफील्ड ने किया, डेंजरफील्ड ने बाघ गुफा का विवरण एवं परिचय मुम्बई से प्रकाशित साहित्यिक विनियम संघ की पत्रिका के द्वितीय अंक में छपवाया था। • बाघ गुफा का विस्तृत परिचय प्रकाशित किया डॉ. इम्पे ने। • बाघ गुफा के पास बाघेश्वरी देवी का प्राचीन मंदिर स्थित है।