Explanations:
पानीपत का प्रथम युद्ध 21 अप्रैल, 1526 ई. को जहीरउद्दीन मुहम्मद बाबर और दिल्ली के लोदी वंश के सुल्तान इब्राहिम लोदी के बीच लड़ा गया था। इस युद्ध में बाबर ने इब्राहिम लोदी को परास्त किया था। बाबर ने पानीपत के प्रथम युद्ध से लोदी वंश को समाप्त कर मुगल साम्राज्य की नींव डाली। पानीपत के प्रथम युद्ध में पहली बार ‘तुलुगमा युद्ध नीति’ एवं तोपखाने का प्रयोग किया था।