Explanations:
बथुकम्मा तेलंगाना का रंगीन फूलो के साथ महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार हैै। इसे फूलो का उत्सव के रूप में भी जाना जाता है। यह उत्सव 9 दिनों तक मनाया जाता है। यह उत्सव येंगली बथुकम्मा से प्रारम्भ होता है और सद्दुला बथुकम्मा (दुर्गा अष्टमी) के साथ समाप्त होता है इस उत्सव में महिलाएं फूलो से बथुकम्मा बनाती है, जिसे महागौरी के रूप में पूजा जाता है। तेलगु शब्द बथुकम्मा का अर्थ देवी को बुलाना है।