Correct Answer:
Option B - पश्च दृष्टि व अग्र दृष्टि का संतुलन (Balancing of Back Sight and Fore Sight)– तलेक्षण कार्य में संधान रेखा (Line of collimation) के झुके रहने पर, पाणसल बुलबुले के केन्द्र (Centre) में न रहने पर तथा भूवक्रता (Curvature) व अपवर्तन (Refraction) के कारण त्रुटि उत्पन्न हो सकती है और गज पाठ्यांक दोष पूर्ण प्राप्त होते है। अत: यदि लेवल उपकरण को दो स्टेशनों के मध्य स्थापित करते समय पश्च दृष्टि व अग्र दृष्टि की गज-दूरियाँ लगभग बराबर रखी जाये, तो उपरोक्त त्रुटियों का स्वयं ही निरास हो जाता है।
B. पश्च दृष्टि व अग्र दृष्टि का संतुलन (Balancing of Back Sight and Fore Sight)– तलेक्षण कार्य में संधान रेखा (Line of collimation) के झुके रहने पर, पाणसल बुलबुले के केन्द्र (Centre) में न रहने पर तथा भूवक्रता (Curvature) व अपवर्तन (Refraction) के कारण त्रुटि उत्पन्न हो सकती है और गज पाठ्यांक दोष पूर्ण प्राप्त होते है। अत: यदि लेवल उपकरण को दो स्टेशनों के मध्य स्थापित करते समय पश्च दृष्टि व अग्र दृष्टि की गज-दूरियाँ लगभग बराबर रखी जाये, तो उपरोक्त त्रुटियों का स्वयं ही निरास हो जाता है।