Explanations:
अवध का अंतिम नवाब वाजिद अलीशाह (1847-1856) था। इसी के शासनकाल में अवध पर कुशासन का आरोप लगाकर 1856 ई. में ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया गया। डलहौजी ने अपने व्यपगत सिद्धांत के अन्तर्गत सर्वप्रथम 1848 ई. में सतारा राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया उसके बाद जैतपुर, उदयपुर, झाँसी, नागपुर को ब्रिटिश साम्राज्य का अंग बनाया।