Explanations:
उपर्युक्त प्रश्न में दिए गए समस्त कथन और सुमेलित अनुच्छेद असत्य है। अत: सही उत्तर विकल्प (c) है। सभी अनुच्छेद तथा उनसे संबंधित सही प्रावधान निम्न है- (i) अनुच्छेद 48– कृषि और पशुपालन। (ii) अनुच्छेद 50– न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण। (iii) अनुच्छेद 49– राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण। (iv) अनुच्छेद 40– ग्राम पंचायतों का गठन (v) अनुच्छेद 45– 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की शिक्षा और देख-भाल।