search
Q: As per the Constitution of India, Panchayats at the intermediate level may not be constituted in a state having a population not exceeding..... भारत के संविधान के अनुसार, मध्यवर्ती स्तर पर पंचायतें ऐसे राज्य में गठित नहीं की जा सकती हैं जिसकी जनसंख्या _____ से अधिक नहीं है।
  • A. Twenty five lakh/पच्चीस लाख
  • B. Fifteen lakh/पंद्रह लाख
  • C. Twelve lakh/बारह लाख
  • D. Twenty lakh/बीस लाख
Correct Answer: Option D - भारत के संविधान के अनुच्छेद 243(B) में त्रिस्तरीय पंचायती राजव्यवस्था का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक राज्य में ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, मध्यवर्ती स्तर पर क्षेत्र पंचायत और जिलास्तर पर जिला पंचायत के गठन का प्रावधान है, किन्तु उस राज्य में जिनकी जनसंख्या ‘20 लाख’ से कम है, वहाँ मध्यवर्ती स्तर पर पंचायतों का गठन नहीं की जा सकती है।
D. भारत के संविधान के अनुच्छेद 243(B) में त्रिस्तरीय पंचायती राजव्यवस्था का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक राज्य में ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, मध्यवर्ती स्तर पर क्षेत्र पंचायत और जिलास्तर पर जिला पंचायत के गठन का प्रावधान है, किन्तु उस राज्य में जिनकी जनसंख्या ‘20 लाख’ से कम है, वहाँ मध्यवर्ती स्तर पर पंचायतों का गठन नहीं की जा सकती है।

Explanations:

भारत के संविधान के अनुच्छेद 243(B) में त्रिस्तरीय पंचायती राजव्यवस्था का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक राज्य में ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, मध्यवर्ती स्तर पर क्षेत्र पंचायत और जिलास्तर पर जिला पंचायत के गठन का प्रावधान है, किन्तु उस राज्य में जिनकी जनसंख्या ‘20 लाख’ से कम है, वहाँ मध्यवर्ती स्तर पर पंचायतों का गठन नहीं की जा सकती है।