Correct Answer:
Option D - उत्फुल्लन (Efflorescence)– ईंट निर्माण के दौरान क्षारीय घटकों (कैल्शियम सल्फेट, सोडियम सल्फेट, पोटैशियम सल्फेट) का पानी के सम्पर्क में आने पर ईंट पर सफेद रंग के धब्बे पड़ जाते हैं, इन्हें ही उत्फुल्लन कहा जाता है।
शून्य (Nil) -जब उत्फुल्लन का प्रत्यक्ष जमाव नहीं होता है।
थोड़ा (Slight) -जब ईंट के खुले क्षेत्र का 10% से अधिक हिस्सा लवण के पतले जमाव से ढ़का न हो
मध्यम (Moderate)- जब ‘थोड़े’ से अधिक भारी जमाव होता है और ईंट की सतह के खुले क्षेत्र के 50% तक को कवर करता है, लेकिन सतह पर पाउडरिंग या परत के साथ नही होता है
भारी (Heavy) -जब ईंट की सतह के 50% या अधिक खुले क्षेत्र को कवर करने वाले लवणों का भारी जमाव होता है, लेकिन सतह पर पाउडर या परत के साथ नहीं होता है।
गंभीर (Serious)-जब लवण का भारी जमाव हो और साथ में खुली सतहों पर पाउडर पड़ना और या फ्लेकिंग (Flaking) हो जाना है
D. उत्फुल्लन (Efflorescence)– ईंट निर्माण के दौरान क्षारीय घटकों (कैल्शियम सल्फेट, सोडियम सल्फेट, पोटैशियम सल्फेट) का पानी के सम्पर्क में आने पर ईंट पर सफेद रंग के धब्बे पड़ जाते हैं, इन्हें ही उत्फुल्लन कहा जाता है।
शून्य (Nil) -जब उत्फुल्लन का प्रत्यक्ष जमाव नहीं होता है।
थोड़ा (Slight) -जब ईंट के खुले क्षेत्र का 10% से अधिक हिस्सा लवण के पतले जमाव से ढ़का न हो
मध्यम (Moderate)- जब ‘थोड़े’ से अधिक भारी जमाव होता है और ईंट की सतह के खुले क्षेत्र के 50% तक को कवर करता है, लेकिन सतह पर पाउडरिंग या परत के साथ नही होता है
भारी (Heavy) -जब ईंट की सतह के 50% या अधिक खुले क्षेत्र को कवर करने वाले लवणों का भारी जमाव होता है, लेकिन सतह पर पाउडर या परत के साथ नहीं होता है।
गंभीर (Serious)-जब लवण का भारी जमाव हो और साथ में खुली सतहों पर पाउडर पड़ना और या फ्लेकिंग (Flaking) हो जाना है