Explanations:
सड़क स्कंध (Road shoulder)- पेवमेंट के दोनों किनारों पर पर्याप्त चौड़ी पट्टी छोड़ी जाती है, जिसे सड़क स्कंध (Road shoulder) कहते हैं। स्कंध की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं- ■ स्कंध की चौड़ाई 2.44 मी. तक रखनी चाहिए परन्तु IRC के अनुसार यह 2.5 मी. से कम नहीं होनी चाहिए। ■ इसकी सतह कच्ची तथा कुछ असम रखी जा सकती है। ■ यह गीले मौसम में एक ट्रक भार को सम्भालने में सक्षम होना चाहिए। ■ इसका रंग सड़क के रंग से अलग होना चाहिए।