Correct Answer:
Option D - विस्फोटक विधि की निम्न पाँच मुख्य क्रियायें हैं,
(i) चट्टान में छिद्र करना
(ii) छिद्र की सफाई करना
(iii) छिद्र में विस्फोट सामाग्री भरना
(iv) ठुकाई करना
(v) आग दिखाना
∎ चट्टान में छिद्र करना - जिस चट्टान को विस्फोटन द्वारा तोड़ना हो, सर्वप्रथम उसके ऊपर से पेड़-पौधे, झाडि़याँ, कच्ची मिट्टी इत्यादि काटकर सतह को साफ कर लेते हैं। इसके बाद चट्टान पर हस्तचालित गदाले से अथवा ड्रिलिंग मशीन से छिद्र कर लिये जाते हैं। सामान्यत: 2 सेमी से 4 सेमी व्यास के छिद्र 1 मी. से 2.5मी. गहरे काटे जाते हैं।
∎ छिद्र की सफाई करना - जब आवश्यक गहराई तक छिद्र हो जाये तो इसकी ठीक प्रकार से सफाई की जाती है। छिद्र में विस्फोटक सामाग्री भरने से पहले, इसका पूर्णत: सूखा होना आवश्यक है। लोहे की छड़ पर सूखा कपड़ा लपेटकर छिद्र के भीतर घुमाकर, इसे शुष्क कर लिया जाता है।
∎ छिद्र में विस्फोटक सामग्री भरना- छिद्र को साफ करने के बाद इसमे विस्फोटक सामग्री पूर्व निर्धारित मात्रा में अच्छा तरह से भर दी जाती है।
∎ ठुकाई करना - छिद्र में विस्फोटन पाऊडर भरने के बाद, खाली स्थान में बालूयुक्त गीली चिकनी मिट्टी, लगभग 5 सेमी मोटी परतों में भर दी जाती हैं। प्रत्येक परत को, ऊपरी परत डालने से पूर्व, ठोकनी से भली प्रकार ठोका जाता है।
∎ आग दिखाना - आग दिखाने से पहले सभी श्रमिकों को वहाँ से सुरक्षित स्थान पर भेज दिया जाता है। और विस्फोटक पदार्थ में आग लगा दी जाती है, विस्फोटक में आग पहुँचते ही अकस्मात धमाका होता है और चट्टान टूटकर बिखर जाती हैं।
D. विस्फोटक विधि की निम्न पाँच मुख्य क्रियायें हैं,
(i) चट्टान में छिद्र करना
(ii) छिद्र की सफाई करना
(iii) छिद्र में विस्फोट सामाग्री भरना
(iv) ठुकाई करना
(v) आग दिखाना
∎ चट्टान में छिद्र करना - जिस चट्टान को विस्फोटन द्वारा तोड़ना हो, सर्वप्रथम उसके ऊपर से पेड़-पौधे, झाडि़याँ, कच्ची मिट्टी इत्यादि काटकर सतह को साफ कर लेते हैं। इसके बाद चट्टान पर हस्तचालित गदाले से अथवा ड्रिलिंग मशीन से छिद्र कर लिये जाते हैं। सामान्यत: 2 सेमी से 4 सेमी व्यास के छिद्र 1 मी. से 2.5मी. गहरे काटे जाते हैं।
∎ छिद्र की सफाई करना - जब आवश्यक गहराई तक छिद्र हो जाये तो इसकी ठीक प्रकार से सफाई की जाती है। छिद्र में विस्फोटक सामाग्री भरने से पहले, इसका पूर्णत: सूखा होना आवश्यक है। लोहे की छड़ पर सूखा कपड़ा लपेटकर छिद्र के भीतर घुमाकर, इसे शुष्क कर लिया जाता है।
∎ छिद्र में विस्फोटक सामग्री भरना- छिद्र को साफ करने के बाद इसमे विस्फोटक सामग्री पूर्व निर्धारित मात्रा में अच्छा तरह से भर दी जाती है।
∎ ठुकाई करना - छिद्र में विस्फोटन पाऊडर भरने के बाद, खाली स्थान में बालूयुक्त गीली चिकनी मिट्टी, लगभग 5 सेमी मोटी परतों में भर दी जाती हैं। प्रत्येक परत को, ऊपरी परत डालने से पूर्व, ठोकनी से भली प्रकार ठोका जाता है।
∎ आग दिखाना - आग दिखाने से पहले सभी श्रमिकों को वहाँ से सुरक्षित स्थान पर भेज दिया जाता है। और विस्फोटक पदार्थ में आग लगा दी जाती है, विस्फोटक में आग पहुँचते ही अकस्मात धमाका होता है और चट्टान टूटकर बिखर जाती हैं।