Explanations:
श्योपुर से 20 किमी. दूर श्योपुर-बड़ौदा मार्ग पर नयागांव में पुरानी हवेली स्थित है। इसका निर्माण 18वीं सदी में हुआ था। इसका निर्माण बड़ौदा के गौर राजपूत वंश द्वारा हुआ है। श्योपुर, जिला मुख्यालय सीप नदी के दाहिने किनारे पर स्थित है। ऐसा माना जाता है कि जयपुर राजघराने के सामंत गौड़ राजपूत के प्रमुख इंद्रसिंह द्वारा शहर और उसके किले की स्थापना वर्ष 1537 ई. में की गयी थी।