Explanations:
भुजारोध (Groyne)– भुजारोध एक कम लम्बाई का लघु बाँध होता है, जो नदी के विचलित प्रवाह से नदी के तटों की रक्षा करने के लिए तथा नदी के पाट को साधने के लिए, इसके प्रवाह के समकोणक बनाया जाता है। ग्रॉयन नदी के तटबन्ध से शुरू होकर नदी के भीतर इसकी मुख्य धारा तक बनाया जाता है। ग्रायन उस स्थिति में अधिक प्रभावी होते हैं, जब इन्हें एक शृंखला में उचित अन्तराल पर बनाया जाता है। भुजारोध का वर्गीकरण– (a) प्रकार्य के अनुसार– (i) प्रतिकारी ग्रॉयन (Repelling groyne) (ii) आकर्षी ग्रॉयन (Attracting groyne) (iii) मोड़ ग्रॉयन (Deflecting groyne) (ं) विशेष आकार के अनुसार– (i) टी शीर्ष ग्रॉयन (T-Head groyne) (ii) हॉकी ग्रॉयन (Hockey groyne) (iii) उल्टी-हॉकी ग्रॉयन (Inverted hockey groyne) (c) निर्माण के अनुसार– (i) अपारगम्य ग्रॉयन (Impermeable groyne) (ii) पारगम्य ग्रॉयन (Permeable groyne)