Explanations:
अलाउद्दीन खिलजी द्वारा निर्मित अलाई दरवाजा कुव्वत-उल-इस्लाम तक जाने का एक प्रवेश द्वार है। अलाई दरवाजा का निर्माण 1311 में अलाउद्दीन खिलजी दिल्ली में कुतुब मीनार के निकट करवाया। कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद दिल्ली में स्थित यह मस्जिद हिन्दु-मुस्लिम शैली पर निर्मित प्रथम भवन है। अलाई दरवाजा कुव्वत-उल-इस्लाम तक जाने का मार्ग प्रदान करता है।