Explanations:
अजन्ता गुफाओं की चित्रकला बौद्ध धर्म से अत्यधिक प्रभावित है। अजन्ता की गुफाएँ अजन्ता की पहाड़ियों में वाघोरा नदी के बाएँ तट पर एक आग्नेय चट्टान को काटकर बनाई गई हैं। अधूरी गुफाओं सहित इनकी संख्या 29 है। अजंता गुफा को 1983 ई. मे विश्व धरोहर स्थन के रूप में घोषित किया गया था।