Explanations:
ब्रूस आर. जोयस तथा मार्शवेल ने अपनी पुस्तक ‘मॉडल्स ऑफ टीचिंग’ में शिक्षण प्रतिमानों को चार भागों में बाँटा है– (1) अंत: प्रक्रिया स्रोत (2) सूचना प्रक्रिया करण (3) व्यक्तिगत स्रोत प्रतिमान (4) व्यवहार परिवर्तन स्रोत प्रतिमान इन चार प्रकार के प्रतिमानों को पुन: कई विभागों में विभाजित किया गया है। जैसे– सूचना प्रक्रियाकरण को निम्न प्रकार से विभाजित किया गया है– (i) निष्पत्ति सम्प्रत्यय प्रतिमान (ii) अग्रिम व्यवस्थापक प्रतिमान (iii) आगमन प्रतिमान (iv) जैविक विज्ञान पृच्छा प्रतिमान आदि।