search
Q: According to Vygotsky _____ and ____ are initially separate (runs parallel) from the origin of rife, becoming interdependent at the age of 3 years. वाइगोत्स्की के अनुसार,_______और _______ शुरू में जीवन की उत्पत्ति से अलग (समानांतर चलता है) होते है, जो 3 वर्ष की आयु में अन्योन्याश्रित हो जाते हैं।
  • A. Language and genes/भाषा और जीन।
  • B. Heredity and thought/आनुवंशिकता और विचार।
  • C. Family and environment/परिवार और पर्यावरण
  • D. thought and language/विचार और भाषा।
Correct Answer: Option D - वाइगोत्सकी के अनुसार ‘ विचार और भाषा’’ शुरु में जीवन की उत्पत्ति से अलग (समांनातर चलता है) होते है, जो 3 वर्ष की आयु में अन्योन्याश्रित हो जाते हैं। वाइगोत्सकी ने कहा था कि बालक समाज के साथ अंतर- क्रिया के द्वारा ही विचारों या भाषा का विकास करता है अर्थात् वह भाषा भी सामाजिक अंतर क्रिया के द्वारा ही सीखता है तथा संज्ञानात्मक विकास भाषा के आंतरिकरण के परिणाम स्वरूप ही होता है। नोट:– वाइगोत्सकी ने कहा है कि बालक में पहले विचार आते है और फिर भाषा आती है जबकि पियाजे के अनुसार बालक में पहले भाषा आती है, फिर विचार आते हैं।
D. वाइगोत्सकी के अनुसार ‘ विचार और भाषा’’ शुरु में जीवन की उत्पत्ति से अलग (समांनातर चलता है) होते है, जो 3 वर्ष की आयु में अन्योन्याश्रित हो जाते हैं। वाइगोत्सकी ने कहा था कि बालक समाज के साथ अंतर- क्रिया के द्वारा ही विचारों या भाषा का विकास करता है अर्थात् वह भाषा भी सामाजिक अंतर क्रिया के द्वारा ही सीखता है तथा संज्ञानात्मक विकास भाषा के आंतरिकरण के परिणाम स्वरूप ही होता है। नोट:– वाइगोत्सकी ने कहा है कि बालक में पहले विचार आते है और फिर भाषा आती है जबकि पियाजे के अनुसार बालक में पहले भाषा आती है, फिर विचार आते हैं।

Explanations:

वाइगोत्सकी के अनुसार ‘ विचार और भाषा’’ शुरु में जीवन की उत्पत्ति से अलग (समांनातर चलता है) होते है, जो 3 वर्ष की आयु में अन्योन्याश्रित हो जाते हैं। वाइगोत्सकी ने कहा था कि बालक समाज के साथ अंतर- क्रिया के द्वारा ही विचारों या भाषा का विकास करता है अर्थात् वह भाषा भी सामाजिक अंतर क्रिया के द्वारा ही सीखता है तथा संज्ञानात्मक विकास भाषा के आंतरिकरण के परिणाम स्वरूप ही होता है। नोट:– वाइगोत्सकी ने कहा है कि बालक में पहले विचार आते है और फिर भाषा आती है जबकि पियाजे के अनुसार बालक में पहले भाषा आती है, फिर विचार आते हैं।