search
Q: According to the fundamental principles of surveying, what is the purpose of working from whole to part and forming well-conditioned triangles?/सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धान्तों के अनुसार, पूर्ण से अंश की ओर कार्य करने और सुआकारीय त्रिभुज बनाने का क्या उद्देश्य है?
  • A. To minimize the use of survey instruments सर्वेक्षण उपकरणों के उपयोग को कम करना।
  • B. To speed up the surveying process सर्वेक्षण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए
  • C. To create complex survey designs जटिल सर्वेक्षण डिजाइन बनाने के लिए
  • D. To control the accumulation of errors त्रुटियों के संचय को नियंत्रित करने के लिए
Correct Answer: Option D - सर्वेक्षण कार्य सामान्यत: पूर्ण से अंश की ओर (Whole to part) होता है। जिस क्षेत्र का सर्वेक्षण करना होता है सर्वप्रथम उसमें पर्याप्त मुख्य /नियंत्रण बिन्दुओं का बड़ी सावधानी से चयन किया जाता है। नये बिन्दुओं की स्थिति का निर्धारण कम से कम दो सन्दर्भ बिन्दुओं से किया जाता है। इस सिद्धांत से लघु त्रुटियाँ छोटे क्षेत्र में ही समाप्त हो जाती है और संचित होकर बड़ा रूप नहीं ले पाती है।
D. सर्वेक्षण कार्य सामान्यत: पूर्ण से अंश की ओर (Whole to part) होता है। जिस क्षेत्र का सर्वेक्षण करना होता है सर्वप्रथम उसमें पर्याप्त मुख्य /नियंत्रण बिन्दुओं का बड़ी सावधानी से चयन किया जाता है। नये बिन्दुओं की स्थिति का निर्धारण कम से कम दो सन्दर्भ बिन्दुओं से किया जाता है। इस सिद्धांत से लघु त्रुटियाँ छोटे क्षेत्र में ही समाप्त हो जाती है और संचित होकर बड़ा रूप नहीं ले पाती है।

Explanations:

सर्वेक्षण कार्य सामान्यत: पूर्ण से अंश की ओर (Whole to part) होता है। जिस क्षेत्र का सर्वेक्षण करना होता है सर्वप्रथम उसमें पर्याप्त मुख्य /नियंत्रण बिन्दुओं का बड़ी सावधानी से चयन किया जाता है। नये बिन्दुओं की स्थिति का निर्धारण कम से कम दो सन्दर्भ बिन्दुओं से किया जाता है। इस सिद्धांत से लघु त्रुटियाँ छोटे क्षेत्र में ही समाप्त हो जाती है और संचित होकर बड़ा रूप नहीं ले पाती है।