Explanations:
मृदा की द्रव सीमा के निर्धारण में वैâसाग्रांडे उपकरण में खाँचा काटने के लिए दो प्रकार के औजार इस्तेमाल किये जाते हैं- (i) कैसाग्रांडे औजार- तली की चौड़ाई = 2mm शीर्ष चौड़ाई = 11 mm गहराई = 8 mm (ii) ASTM औजार- तली की चौड़ाई = 2mm शीर्ष चौड़ाई = 13.6 mm गहराई = 10 mm ∎ ग्रूव क्लोजर 12.7 mm होता है। इसको भरने के लिए 25 आघात आवश्यक होते हैं।