search
Q: According to clause (2) of Article 239A, any law created by the Parliament for Puducherry shall NOT be considered an amendment to the Constitution for the purposes of which Article? अनुच्छेद 239A के उपबंध (2) के अनुसार, पुडुचेरी के लिए संसद द्वारा बनाया गया कोई भी कानून किस अनुच्छेद के प्रयोजनों के लिए संविधान में संशोधन नहीं माना जाएगा?
  • A. Article-368/अनुच्छेद-368
  • B. Article-370/अनुच्छेद-370
  • C. Article-371/अनुच्छेद-371
  • D. Article-356/अनुच्छेद-356
Correct Answer: Option A - अनुच्छेद-239A के उपबंध (2) के अनुसार, पुडुचेरी के लिए संसद द्वारा बनाया गया कोई भी कानून अनुच्छेद-368 के प्रयोजनों के लिए इस संविधान का संशोधन इस बात के होते हुए भी नहीं समझा जाएगा कि उसमें कोई ऐसा उपबंध अंतर्विष्ट है, जो इस संविधान का संशोधन करता है या संशोधन करने का प्रभाव रखता है।
A. अनुच्छेद-239A के उपबंध (2) के अनुसार, पुडुचेरी के लिए संसद द्वारा बनाया गया कोई भी कानून अनुच्छेद-368 के प्रयोजनों के लिए इस संविधान का संशोधन इस बात के होते हुए भी नहीं समझा जाएगा कि उसमें कोई ऐसा उपबंध अंतर्विष्ट है, जो इस संविधान का संशोधन करता है या संशोधन करने का प्रभाव रखता है।

Explanations:

अनुच्छेद-239A के उपबंध (2) के अनुसार, पुडुचेरी के लिए संसद द्वारा बनाया गया कोई भी कानून अनुच्छेद-368 के प्रयोजनों के लिए इस संविधान का संशोधन इस बात के होते हुए भी नहीं समझा जाएगा कि उसमें कोई ऐसा उपबंध अंतर्विष्ट है, जो इस संविधान का संशोधन करता है या संशोधन करने का प्रभाव रखता है।