Explanations:
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल (–1.41%) तथा अल्मोड़ा (–1.28%) जिलों में नकारात्मक (ऋणात्मक) जनसंख्या वृद्धि दर रही है। सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर वाला जिला ऊधम सिंह नगर (33.45%) रहा। 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड का दशकीय वृद्धि दर 18.81% रहा जो कि इसी अवधि के राष्ट्रीय औसत 17.70% से अधिक है।