search
Q: अभिकथन (A) : शिक्षकों को बाल विकास की गहन समझ होनी चाहिए। तर्क (R) : बच्चों के विकास और अधिगम प्रक्रिया के बारे में जानकर, शिक्षक शिक्षा को अर्थपूर्ण और रोचक बना सकते हैं। सही विकल्प चुनें।
  • A. (A) और (R) दोनों सही हैं और (R),(A) की सही व्याख्या करता है।
  • B. (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R),(A) की सही व्याख्या नहीं है।
  • C. (A) सही है लेकिन (R) गलत है।
  • D. (A) और (R) दोनों गलत हैं।
Correct Answer: Option A - शिक्षकों को बाल विकास की गहन समझ होनी चाहिए यह अभिकथन सत्य है क्योंकि बाल विकास का ज्ञान रखने वाले शिक्षक ही अपने कक्षा के बालकों का मानसिक स्तर सरलता से जान सकते है और बच्चों के विकास और अधिगम प्रक्रिया के बारे में जानकर, शिक्षा को अर्थपूर्ण और रोचक बना सकते हैं। यह तर्क भी सही है। अत: अभिकथन (A) और तर्क (R) दोनों सही हैं, तथा तर्क (R) अभिकथन (A) की सही व्याख्या करता है।
A. शिक्षकों को बाल विकास की गहन समझ होनी चाहिए यह अभिकथन सत्य है क्योंकि बाल विकास का ज्ञान रखने वाले शिक्षक ही अपने कक्षा के बालकों का मानसिक स्तर सरलता से जान सकते है और बच्चों के विकास और अधिगम प्रक्रिया के बारे में जानकर, शिक्षा को अर्थपूर्ण और रोचक बना सकते हैं। यह तर्क भी सही है। अत: अभिकथन (A) और तर्क (R) दोनों सही हैं, तथा तर्क (R) अभिकथन (A) की सही व्याख्या करता है।

Explanations:

शिक्षकों को बाल विकास की गहन समझ होनी चाहिए यह अभिकथन सत्य है क्योंकि बाल विकास का ज्ञान रखने वाले शिक्षक ही अपने कक्षा के बालकों का मानसिक स्तर सरलता से जान सकते है और बच्चों के विकास और अधिगम प्रक्रिया के बारे में जानकर, शिक्षा को अर्थपूर्ण और रोचक बना सकते हैं। यह तर्क भी सही है। अत: अभिकथन (A) और तर्क (R) दोनों सही हैं, तथा तर्क (R) अभिकथन (A) की सही व्याख्या करता है।