Explanations:
आय या लाभ पर कर के बजाय वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाले कर को कर भार के रूप में जाना जाता है, अन्तिम करदाता पर कर के बोझ के निर्धारण को कर भार कहा जाता है अर्थात् कर भार उस व्यक्ति पर पड़ता है, जो अन्तिम रूप से उस कर को चुकाता है। इसे ‘करापात’ भी कहते है।