Correct Answer:
Option D - आधुनिक मोटर गाडि़यों में ईंधन को टैंक से इंजन तक पहुँचाने के कई तरीके है लेकिन फ्यूल पम्प प्रणाली का प्रयोग अधिकतर करते है। पम्प फीड सिस्टम में फ्यूल टैंक कही भी स्थित हो सकता है–कारबूरेटर के लेबिल से नीचे या ऊपर। इसमें एक पम्प की आवश्यकता पड़ती है जो टैंक से फ्यूल को खींचकर कारबूरेटर में पहुँचाता है पम्प फीड सिस्टम का प्रयोग कार तथा जीप में होता है। वैक्यूम फीड सिस्टम में दो टैंक होते हैं। जिसमें मुख्य रूप से फ्यूल भरा रहता है। जो कि इंजन के सक्शन की सहायता से टैंक में आता है और वहाँ से गुरुत्वाकर्षण से इंजन में जाता है।
D. आधुनिक मोटर गाडि़यों में ईंधन को टैंक से इंजन तक पहुँचाने के कई तरीके है लेकिन फ्यूल पम्प प्रणाली का प्रयोग अधिकतर करते है। पम्प फीड सिस्टम में फ्यूल टैंक कही भी स्थित हो सकता है–कारबूरेटर के लेबिल से नीचे या ऊपर। इसमें एक पम्प की आवश्यकता पड़ती है जो टैंक से फ्यूल को खींचकर कारबूरेटर में पहुँचाता है पम्प फीड सिस्टम का प्रयोग कार तथा जीप में होता है। वैक्यूम फीड सिस्टम में दो टैंक होते हैं। जिसमें मुख्य रूप से फ्यूल भरा रहता है। जो कि इंजन के सक्शन की सहायता से टैंक में आता है और वहाँ से गुरुत्वाकर्षण से इंजन में जाता है।