Explanations:
आसन्न पारिस्थतिकी तन्त्रों के मध्य एक सीमा संक्रमण क्षेत्र ‘इकोटोन’ कहलाता है । • किसी भी जीव क्षेत्र का अधिवास एकाकी स्वरूप में नहीं होता है तथा उनकी सीमाएँ अस्पष्ट होती है। परिणामस्वरूप दो विभिन्न पारिस्थितिकी तंत्रों के मध्य से एक संक्रमण क्षेत्र का निर्माण हो जाता है। इस प्रकार के संक्रमण क्षेत्र को तकनीकी रूप से ‘इकोटोन’ कहते है।