Explanations:
पिक्सेल शब्दPicture (Pix) और Element (Ex) से मिलकर बना है। पिक्सेल वह छोटा सा छोटा बिन्दु है जिससे मिलकर कोई डिस्प्ले या स्क्रीन बना होता है। पिक्सेल तस्वीर का एक छोटा सा नियंत्रण किया जा सकने वाला हिस्सा है जो उसे स्क्रीन पर चित्रित करता है। हर एक पिक्सेल की प्रबलता अलग-अलग होती है। कोई भी स्क्रीन ऐसे ही लाखों या करोड़ों पिक्सेल को प्रति इंच में जोड़कर बनायी जाती है।