Explanations:
मुगलकाल में शाहजहाँ का शासन काल स्थापत्य की दृष्टि से स्वर्णकाल था। आगरे के किले में स्थित दीवान-ए-आम दीवान-ए-खास और मोती मस्जिद (1654) संगमरमर से निर्मित एवं अन्य प्रसिद्ध इमारते हैं। दिल्ली में स्थित मोती मस्जिद का निर्माण औरंगजेब ने कराया था। आगरा की मोती मस्जिद अपनी पवित्रता एवं सुदरता के लिए प्रसिद्ध है। यह आगरा की सभी इमारतों में सबसे आकर्षक है।