search
Q: Aadharkaanch village known for the traditional 'Galsan Maala' of beads is located in which of the following districts of Madhya Pradesh ? आधारकांच गांव जो कि मोतियों की पारंपरिक ‘गलसन माला’ के लिए जाना जाता है, मध्य प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से कहां पर स्थित है ?
  • A. Dhar/धार
  • B. Alirajpur/अलीराजपुर
  • C. Mandsaur/मंदसौर
  • D. Jhabua/झाबुआ
Correct Answer: Option B - मोती की पारंपरिक ‘गलसन माला’ के लिए जाना जाने वाला आधारकांच गांव मध्य-प्रदेश के ‘अलीराजपुर’ जिले में स्थित है। इस गांव की जनजातियां एक कला के काम में शामिल होने के लिए एक साथ आती हैं जो उनके द्वारा डिजाइन किए गए आभूषण के प्रत्येक टुकड़े में शामिल जटिल कौशल, कल्पना, और उद्यमशीलता तथा क्षमताओं को उजागर करती हैं। चांदी के काम, मिट्टी के बर्तन, मनके, आभूषण और पिथौरा पेंटिंग गांव में इन जनजातियों की कुछ कलाकृतियां हैं, जिन्हें वे तैयार करते हैं।
B. मोती की पारंपरिक ‘गलसन माला’ के लिए जाना जाने वाला आधारकांच गांव मध्य-प्रदेश के ‘अलीराजपुर’ जिले में स्थित है। इस गांव की जनजातियां एक कला के काम में शामिल होने के लिए एक साथ आती हैं जो उनके द्वारा डिजाइन किए गए आभूषण के प्रत्येक टुकड़े में शामिल जटिल कौशल, कल्पना, और उद्यमशीलता तथा क्षमताओं को उजागर करती हैं। चांदी के काम, मिट्टी के बर्तन, मनके, आभूषण और पिथौरा पेंटिंग गांव में इन जनजातियों की कुछ कलाकृतियां हैं, जिन्हें वे तैयार करते हैं।

Explanations:

मोती की पारंपरिक ‘गलसन माला’ के लिए जाना जाने वाला आधारकांच गांव मध्य-प्रदेश के ‘अलीराजपुर’ जिले में स्थित है। इस गांव की जनजातियां एक कला के काम में शामिल होने के लिए एक साथ आती हैं जो उनके द्वारा डिजाइन किए गए आभूषण के प्रत्येक टुकड़े में शामिल जटिल कौशल, कल्पना, और उद्यमशीलता तथा क्षमताओं को उजागर करती हैं। चांदी के काम, मिट्टी के बर्तन, मनके, आभूषण और पिथौरा पेंटिंग गांव में इन जनजातियों की कुछ कलाकृतियां हैं, जिन्हें वे तैयार करते हैं।