Correct Answer:
Option C - ईईप्राम (EEPROM–Electrically Erasable Programmable Read only Memory) एक स्थायी (Non Volatile) या मुख्य प्राथमिक मेमोरी है, जिसे फ्लैश मेमोरी भी कहा जाता है। इस तरह के रॉम (ROM) को सर्किट से निकाले बिना ही इस पर उच्च विद्युत विभव की सहायता से पुराने प्रोग्राम को हटाकर नया प्रोग्राम लिखा जा सकता है। इसका प्रयोग मुख्यत: अनुसंधान में किया जाता है। फ्लैश मेमोरी एक पोर्टेबल सेमीकंडक्टर मेमोरी है, जिसमें रॉम तथा रैम (ROM) दोनों की विशेषताएँ मौजूद होती है।
C. ईईप्राम (EEPROM–Electrically Erasable Programmable Read only Memory) एक स्थायी (Non Volatile) या मुख्य प्राथमिक मेमोरी है, जिसे फ्लैश मेमोरी भी कहा जाता है। इस तरह के रॉम (ROM) को सर्किट से निकाले बिना ही इस पर उच्च विद्युत विभव की सहायता से पुराने प्रोग्राम को हटाकर नया प्रोग्राम लिखा जा सकता है। इसका प्रयोग मुख्यत: अनुसंधान में किया जाता है। फ्लैश मेमोरी एक पोर्टेबल सेमीकंडक्टर मेमोरी है, जिसमें रॉम तथा रैम (ROM) दोनों की विशेषताएँ मौजूद होती है।