Explanations:
कैप सेल्स ऊडोगोनियम (Oedogonium) शैवाल में पाए जाते हैं। ऊडोगोनियम तंतुवत अशाखित होता है इसमें कुछ कोशिकाओं की बनी तिर्यक पट्टी (Transverse band) पाई जाती है। ये कोशिका विभाजन के फलस्वरूप एक टोपी जैसी संरचना बनाती हैं जिसे एपिकल कैप (Apical Cap) कहते हैं। इस तरह के कैप बनाने वाली कोशा को कैप कोशा (Cap cell) कहते हैं।