search
Q: A systematic measurement and evaluation of the way in the which an organization manages its health and safety program against a series of specific and attainable standards is called किसी संगठन द्वारा विशिष्ट और प्राप्य मानकों की एक श्रृंखला के विरुद्ध अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा कार्यक्रम का प्रबंधन करने के तरीके का व्यवस्थित माप और मूल्यांकन कहलाता है।
  • A. safety inspection/सुरक्षा निरीक्षण
  • B. safety audit/सुरक्षा ऑडिट
  • C. safety plan/सुरक्षा योजना
  • D. emergency plan/आपात कालीन योजना
Correct Answer: Option B - ∎ सुरक्षा ऑडिट किसी संगठन में स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों के माप और मूल्यांकन की प्रतिक्रिया है। ∎ सुरक्षा निरीक्षण का अर्थ उन संभावित खतरों की पहचान करना है जो किसी संगठन में कर्मचारी, श्रमिकों की सुरक्षा के लिये जोखिम पैदा करते है। ∎ सुरक्षा योजना एक दस्तावेज है जिसमें श्रमिकों, कर्मचारियों को नुकसान पहुँचाने वाले संभावित खतरों की पहचान करने की प्रक्रिया और दुर्घटनाओं को रोकने के लिये उठाए गये कदम या प्राक्रियाएँ शामिल हैं। ∎ सुरक्षा समिति किसी संगठन में सुरक्षा से संबंधित सभी कार्यो जैसे सुरक्षा निरीक्षण सुरक्षा,आडिट, सुरक्षा योजना आदि की देखभाल के लिये संगठन के भीतर से चुने गये लोगो का समूह है।
B. ∎ सुरक्षा ऑडिट किसी संगठन में स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों के माप और मूल्यांकन की प्रतिक्रिया है। ∎ सुरक्षा निरीक्षण का अर्थ उन संभावित खतरों की पहचान करना है जो किसी संगठन में कर्मचारी, श्रमिकों की सुरक्षा के लिये जोखिम पैदा करते है। ∎ सुरक्षा योजना एक दस्तावेज है जिसमें श्रमिकों, कर्मचारियों को नुकसान पहुँचाने वाले संभावित खतरों की पहचान करने की प्रक्रिया और दुर्घटनाओं को रोकने के लिये उठाए गये कदम या प्राक्रियाएँ शामिल हैं। ∎ सुरक्षा समिति किसी संगठन में सुरक्षा से संबंधित सभी कार्यो जैसे सुरक्षा निरीक्षण सुरक्षा,आडिट, सुरक्षा योजना आदि की देखभाल के लिये संगठन के भीतर से चुने गये लोगो का समूह है।

Explanations:

∎ सुरक्षा ऑडिट किसी संगठन में स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों के माप और मूल्यांकन की प्रतिक्रिया है। ∎ सुरक्षा निरीक्षण का अर्थ उन संभावित खतरों की पहचान करना है जो किसी संगठन में कर्मचारी, श्रमिकों की सुरक्षा के लिये जोखिम पैदा करते है। ∎ सुरक्षा योजना एक दस्तावेज है जिसमें श्रमिकों, कर्मचारियों को नुकसान पहुँचाने वाले संभावित खतरों की पहचान करने की प्रक्रिया और दुर्घटनाओं को रोकने के लिये उठाए गये कदम या प्राक्रियाएँ शामिल हैं। ∎ सुरक्षा समिति किसी संगठन में सुरक्षा से संबंधित सभी कार्यो जैसे सुरक्षा निरीक्षण सुरक्षा,आडिट, सुरक्षा योजना आदि की देखभाल के लिये संगठन के भीतर से चुने गये लोगो का समूह है।